
अब तक आपने देखा:
यूपी के एक गांव की लड़की एमपी के एक बड़े शहर में आकर पढ़ने लगती है। महत्वाकांक्षाएं उसे उसकी पारिवारिक सीमाओं से काफी आगे ले जातीं हैं। तभी उसकी नजर एक यंग एंड फ्रेश लीडर पर पड़ती है। लड़की उसे प्रपोज करती है और यंग लीडर भी मौके का फायदा उठाता है। मेल मुलाकातों का दौर शुरू होता है और फिल लाइट बंद हो जाती है। यंग लीडर अब किसी और के सपनों में खो जाता है। लड़की उसे धमकाती है। यंग लीडर उसे जेल भिजवा देता है। पता चलता है कि एक पंजाबी मुंडे ने भी इस शो में छोटा सा किरदार निभाया है। ये किरदार था तो छोटा लेकिन बड़ा धमाकेदार निकला। पता चला कि पंजाबी मुंडा तो राखी वाले भैया का पट्ठा है।
अब अब आगे:
रिएलिटी शो 'कभी ब्लैक कभी व्हाइट' के तीसरे एपिसोड में तरुण जाधव ने कहा था कि यह मामाला एक राजनैतिक षडयंत्र है। गलियों में सवाल यह उठा कि यंग लीडर के खिलाफ राखी वाले भैया भला क्यों कोई षडयंत्र करने लगे। दोनों के बीच तो दूरी भी 482 किलोमीटर की है। तभी जग्गा जासूस ने बताया कि टंटे की जड़ क्या है। दोनों के बीच की दूरी 482 किलोमीटर की नहीं है बल्कि दोनों एक ही इलाके में हैं और असली रंजिश तो उस मोटी कमाई देने वाली प्रॉपर्टी को लेकर हो रही है, जिसके चारों तरफ कई राज्यों की बसें चक्कर लगातीं हैं। अब नया, बोले तो लेटेस्ट, एक दम पेटीपैक सवाल यह है कि यदि रंजिश पंप को लेकर है तो यंगलीडर इसका खुलासा क्यों नहीं कर रहा।
गजब देखिए मियां, कैमरों से बचने के लिए लल्ला वीडियो बयान जारी कर रिए हैं।