
इंडिगों ने कहा- यात्री को इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई 656 से इंदौर की यात्रा करनी थी। चेक-इन के समय उसे उसी फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास दिया गया था, लेकिन वह गलती से नागपुर जा रही फ्लाइट 6ई 774 में सवार हो गया। इस मामले में पहले और दूसरे नंबर के सुरक्षाकर्मी सहित स्कीपर को आंतरिक जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यात्री का सामान इंदौर वाली फ्लाइट से बरामद करके वापस कर दिया गया है। हैरानी वाली बात यह है कि शख्स द्वारा गलत फ्लाइट में सवार होने की घटना का किसी को तब तक पता नहीं चला जब तक कि वह नागपुर नहीं पहुंच गया।