
भूषण ने बताया, 'मैंने अपने घर का नाम हवालात पिछले साल रचनात्मकता दिखाने के लिए रखा था। मैं पुलिस में हूं और मैंने पुलिसिया तरीके से नाम रखना पसंद किया। दिल्ली और जयपुर सहित मैंने कई ऐसी जगह देखी थी, जिनके नाम दिलचस्प थे, वे चाहे पब हो या अन्य स्थान हो। असामान्य नाम से वास्तविक अर्थ नहीं बदला है।'
इंदु भूषण के सुर्खियों में आने की यह केवल पुलिसिया रचनात्मकता ही नहीं है, बल्कि इससे पूर्व भी कई विवादों में रहे हैं। सितंबर 2016 में भूषण को हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन से वाद-विवाद करने पर अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच जयपुर भेज दिया गया था।