नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी RELIANCE JIO INFO-COME ने अपनी उन सभी मासिक योजनाओं का शुल्क 50 रुपये घटा दिया जिन पर ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB DATA मिल रहा था। सूत्रों ने बताया कि अब इन प्लान पर 1 के बजाय 1.5GB DATA प्रतिदिन मिलेगा। नई शुल्क दर और डेटा सीमा 9 जनवरी से लागू होगी। इस प्लान के साथ रिलायंस जियो एक बार फिर सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा फायदे देने वाली कंपनी बन गई है। कुछ समय पूर्व रिलायंस जियो ने अपनी दरें बढ़ा दीं थीं। इससे जियो को थोड़ा नुक्सान हुआ था।
इसके अलावा कंपनी ने एक दिन की वैधता वाले प्लान में 1 जीबी डेटा की दर को घटाकर 4 रुपये कर दिया है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी हैप्पी न्यू ईयर 2018 पेशकश के तहत 399 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को 20 प्रतिशत अधिक डेटा देगी। इसके तहत कंपनी ने प्लान की अवधि दो सप्ताह बढ़ाई है। इस नई घोषणा के बाद कंपनी के 199, 399, 459 और 499 रुपये के प्लान पर अब ग्राहकों को 50 रुपये का कम भुगतान करना होगा।
जियो के 198, 398, 448 और 498 रुपये के प्लान के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। इन प्लान की वैधता अवधि क्रमश: 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन होगी। जियो के सभी प्लान के तहत देश भर में मुफ्त कॉल और एसएमएस की सुविधा जारी रहेगी। रोमिंग में भी यह सुविधा मिलेगी। कंपनी ने पिछले महीने 199 और 299 रुपये के दो प्लान की घोषणा की थी। इनके तहत प्रतिदिन 1.2 जीबी और 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है।