मूल नक्षत्र में जन्मे बच्चों पर खतरा टालने के लिए यह उपाय करें - Moola Nakshatra in Hindi

मूल नक्षत्र में बच्चे का जन्म अशुभ क्यों माना जाता है

सनातन धर्म और ज्योतिष में सारी बाते दिव्य अनुभव और सत्य ज्ञान पर आधारित हैं, यह बात अलग है की विज्ञान आत्मा को ना जानता है न मानता है खोज चल रही है। बच्चो का मूल नक्षत्र में जन्म होना अशुभ माना जाता है क्योंकि मूल नक्षत्र के तीन नक्षत्रों का स्वामी आधा ग्रह केतु होता है, जिनकी मूल शांति नही होती उनके जीवन आकस्मिक रुकावट तथा उनके माता पिता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

छोटे बच्चो पर केतु ग्रह का खास प्रभाव होता है

पिछली 5 जनवरी को इन्दौर, बंगलौर में बच्चो के साथ मूल नक्षत्र में हुई दुर्घटना से इस नक्षत्र और मूल का अशुभ प्रभाव निश्चित रूप से हो सकता है। देवताओं में अमृत वितरण के समय भगवान विष्णु ने राहु का सर धड़ से अलग कर दिया, सर का भाग राहु और धड़ का भाग केतु कहलाया। अमृत पीने के कारण ये दोनो भाग अमर हो गये तथा एक दूसरे से अलग होकर भ्रमण करने लगे, राहु में धड़ के नीचे के भाग हाथ पैर, पेट हृदय सम्बंधी कमियां है जबकि सर में स्थित इंद्रियां आंख, कान, नाक वाणी का बल विशेष रूप से है। वही केतु में निचले हिस्सों की इंद्रियों का बल विशेष है जबकि सिर की इंद्रियों आंख कान वाणी आदि की कमजोरी है,केतु को बच्चो का कारक माना गया है। खासकर छोटे बच्चो पर केतु का खास प्रभाव होता है।

अश्विनी, मघा और मूल नक्षत्र में बच्चों का जन्म हानिकारक 

बच्चो के जन्म के समय मूल नक्षत्र को अशुभ माना गया है, बुध के तीन नक्षत्र अश्लेशा, ज्येष्ठा, रेवती तथा केतु के नक्षत्र अश्विनी, मघा और मूल को मूल का नक्षत्र माना जाता है इसमे केतु के तीन नक्षत्र को विशेष हानिकारक माना जाता है इन नक्षत्रों में बच्चो का जन्म माता पिता के लिये हानिकारक माना जाता है, इसकी वैदिक रीति द्वारा ग्रह शांति कराई जाती है।

मूल नक्षत्र में जन्मे बच्चे की रक्षा कैसे करें

माह में तीन दिन केतु के नक्षत्र होते है जिन बच्चो का जन्म मूल यानी अस्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती, अश्विनी मघा, मूल नक्षत्र में जन्म हुआ हो उन्हे अपने बच्चो को माह के तीन दिन आने वाले केतु के नक्षत्र में विशेष ध्यान देना चाहिये। उनके नाम से उस दिन गणेशजी की खास पूजा और लड्डु का वितरण करना चाहिये। जिससे बच्चों पर आने वाला संकट टल जाता है। जिन मां के बच्चे ऊपर दिये गये मूल के छह नक्षत्रों में जन्मे है उन्हे गणेश चतुर्थी का व्रत करना चाहिये।

मूल नक्षत्र केतु के विषय में

  • केतु ग्रह के देवता भगवान गणेश होते है।
  • 7 अंक पर इसका प्रभाव होता है।
  • केतु ऊँचाई से नीचे गिरने का कारक भी होता है।
  • अचानक मानसिक दुख और अलगाव का कारक भी होता है।
  • मानसिक पागलपन,विचित्र व्यवहार केतु ग्रह के कारण ही होता है।
  • केतु सभी बच्चो का कारक होता है।
  • केतु आकस्मिक घटनाओं का कारक भी होता है।
  • विद्या बुद्धि शिक्षा, समझ के लिये भगवान गणेश की कृपा अत्यंत आवश्यक होती है।
  • प्राचीन काल से बच्चो के शुभ भविष्य तथा विद्या में आने वाली रुकावटों के निदान के लिए माताएं, चतुर्थी का व्रत करती थी और आज भी करती है।
  • अच्छी शिक्षा के लिये सभी विद्यार्थी गणेशजी का स्मरण करते है,और सभी शिक्षण संसथाओ को यह करना चाहिये। प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु" - 9893280184,7000460931
अस्वीकरण- यह जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के आधार पर है। कृपया किसी भी उपाय अथवा प्रक्रिया से पहले अपने स्तर पर इसकी पुष्टि अवश्य करें। अपने रीति रिवाज एवं मान्यताओं को प्राथमिकता दें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });