
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में अपने पति के साथ रहने वाली महिला ने कराटे कोचिंग ज्वाइन किया था। कराटे सिखाने वाले ट्रेनर उमाशंकर से उसकी दोस्ती हो गयी। महिला का आरोप है कि एक दिन उमाशंकर ने उसको अपने घर बुलाया और मिठाई ने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी।
जब उसको होश आया तब उमाशंकर ने उसको अश्लील एमएमएस दिखाया और किसी को न बताने की धमकी दी। 10 जनवरी को उमाशंकर ने उसे फिर से अपने घर बुलाया और उन्नाव कोर्ट ले जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। महिला का आरोप है कि शादी करने के बाद उमाशंकर रोजाना घर बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा, जिससे आजिज आकर वह सामाजिक संस्था के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई। महिला की आपबीती सुनने के बाद एनजीओ सामाजिक संस्था के लोगों ने महिला के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।