
यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि चीन जिस काम को दो दिन में करता है उस काम को पीएम मोदी 1 साल में करते हैं। राहुल ने कहा पीएम मोदी ने आम जनता से रोजगार का झूठा वादा किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है। सभा के बाद राहुल ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
इससे पहले राहुल दिल्ली से लखनऊ पहुंचे जहां से वो अमेठी के लिए रवाना हो गए। अमेठी के बीच रायबरेली में भी वो रूके जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद जैसे ही वो निगोहां पहुंचे यहां उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद चाय और पकौड़ी का नाश्ता भी किया। राहुल के इस दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं और पार्टी के समर्थकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। उनके इस दौरे को लेकर एसपीजी ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राहुल अपने इस दौरे पर रोड शो भी करेंगे।