![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgr7IX9_rL10ilpSoJ7qaHf3WcECv0PcHAEH-mr3wTSEr0u8jW9OmY_2v9sgeCjLZ-xDJ__s1x4mPGS4fwzuNwL3tyhiqHez0095MspJ_mlC612tdLY4mK3xGwBL_OVrAD5UPB9MKBnqr8/s1600/55.png)
कमलनाथ से जुड़े दिल्ली के सूत्रों का कहना है कि कोषाध्यक्ष पद के लिए कमलनाथ के नाम पर गंभीरता से विचार हो रहा है। वो सीनियर लीडर हैं। राजनीति और फंड की अच्छी समझ है और सबसे बड़ी बात यह कि वो गांधी परिवार के पुराने बफादार हैं। कहा जा रहा है कि मोतीलाल वोरा अब काफी उम्रदराज हो गए हैं एवं राहुल गांधी की स्पीड के साथ मैच करने की स्थिति में नहीं हैं अत: उन्हे मुक्त किया जाना है। 71 साल के कमलनाथ इस पद के लिए परफेक्ट फिट नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नए कोषाध्यक्ष का नाम जल्द ही फाइनल होने जा रहा है। इस हेतु कमलनाथ के अलावा मिलिंद देवड़ा का नाम भी चल रहा है। मिलिंद, राहुल गांधी के काफी नजदीकी माने जाते हैं लेकिन दूसरे पक्ष का कहना है कि MILIND DEORA, कमलनाथ की तुलना में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी के लिए मिस्टर परफेक्ट नहीं होंगे। कमलनाथ के पास अच्छा अनुभव है और वो संगठन की बारीकियों को समझते हैं।
कहा यह भी जा रहा है कि इस नियुक्ति के साथ ही मप्र में कांग्रेस के चेहरे को लेकर शुरू हुआ तनाव खत्म हो जाएगा। फिर अकेले ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYOTIRADITYA SCINDIA) का नाम शेष रह जाएगा। फिलहाल कांग्रेस कई राज्यों में सत्ता से बाहर हो चुकी है। उसे ऐसे कोषाध्यक्ष की जरूरत है जो फंड जुटाने में मदद कर सके। यह मुद्दा MADHYA PRADESH के CM CANDIDATE के नाम से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है इसीलिए कमलनाथ को योग्य समझा जा रहा है।