भोपाल। पंचायत सचिवों की विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए एवम पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश भर के 4000 पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास में 31 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम होना तय किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गले मे अत्यधिक इन्फेक्शन होने के कारण डॉक्टर की सलाह पर केबिनेट की बैठक को छोड़कर सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं, जिससे पंचायत सचिवों का मुख्यमंत्री निवास में होने वाला संवाद कार्यक्रम भी निरस्त हो गया है।
माना जा रहा था कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत सचिवों को छटवां वेतनमान की सौगात दी जाएगी, वही पंचायत सचिव संगठन द्वारा शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने के साथ अनुकंपा में संशोधन, धारा 92 की विसंगतियां दूर करने, 100% पंचायत सचिवों को छीने हुए वित्तीय प्रभार दिए जाने,
09 अगस्त 2017 को जारी गजट नोटिफिकेशन निरस्त करने, सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनाँक से करने, मातृत्व पितृत्व एवम चिकित्सा अवकाश, चिकित्सा भत्ता, ग्रेज्युटी, अंशदाई पेंशन का लाभ आदेश दिनाँक से दिए जाने सहित अपनी सभी मांगे रखी जानी थीं, जिनके त्वरित निराकरण मुख़्यमंत्री द्वारा किये जाने की संभावना थी।