भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने मप्र पटवारी भर्ती परीक्षा आॅनलाइन (MP PATWARI BHARTI EXAM 2017) के संदर्भ में पुन: परीक्षा (RE-EXAM) के लिए नियम व शर्तों सहित सूचना (NOTIFICATION) जारी कर दी है। इस सूचना के अनुसार इस परीक्षा में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके आपत्ति आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। बता दें कि पटवारी परीक्षा में करीब 1.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे परंतु अब तक केवल 8000 के आसपास उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया है।
जारी नियमों के अनुसार परीक्षा की तारीख 10 जनवरी 2018 सुनिश्चित की गई है।
परीक्षा केवल भोपाल शहर में आयोजित की जाएंगी।
पुन: परीक्षा के लिए नवीन प्रवेश पत्र (NEW ADMIT CARD 06 JAN 2018) जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को नए के साथ पुराना प्रवेश पत्र भी लाना होगा।
दोनों प्रवेश पत्र दिखाए जाने पर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
पुन: परीक्षा में भी फिंगर प्रिंट का मिलान होगा।
यदि फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए तो आखों की जांच की जाएगी।
बता दें कि इस परीक्षा के दौरान करीब 1.50 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया था। परीक्षा भोपाल के अलावा जबलपुर, ग्वालियर एवं इंदौर में भी हुई थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आपत्ति दर्ज कराने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को भी बाहर से ही भगा दिया गया था। आवेदन केवल वही उम्मीदवार कर पाए हैं जिन्होंने जिद की और हंगामा किया।