
राजधानी भोपाल में राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के निलंबित डायरेक्टर प्रवीण जैन भी मौजूद थे। प्रवीण जैन न केवल शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पहुंचे, बल्कि उन्होंने नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान के पांव भी छुएं।
भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ साथ दर्जनों मामलों मे आरोपी बने जैन को 18 जनवरी को ही राजभवन तलब किया गया था। इस मामले की जांच खुद राजभवन कर रहा है। ऐसे में जैन का राजभवन में समारोह में इस तरह शामिल होना अपने आप मे कई सवालों को खड़ा कर रहा है।
डॉ. प्रवीण जैन को पिछले साल 11 अगस्त को निलंबित किया गया था। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय रीवा रखा गया है, ऐसे में प्रबंधन की बिना अनुमति के भोपाल में आना और इस तरह कार्यक्रम में शामिल होना नियमों का उलंघन दर्शाता है।