
दम्पति बाइक से हॉट बाजार के लिए दौड़वा आ रहे थे। इसी बीच खंडवा से आ रही शुक्ला यात्री बस जो खंडवा से इंदौर जा रही थी, ने टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस से यात्रियों को उतारकर आग लगा दी जिससे यात्री बस धू-धुकर जल गई। बस में आग से पहले यात्री बस से उतरने से किसी को कोई चोट नही पहुँची।
इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया। एक घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर यातायात रुका रहा। पुलिस ने दोनों शवो को 108 वाहन से सनावद भेजा और यातायात सामान्य कराया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अंतरसिंह कनेस पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए। घटना में ग्राम सगड़ीयाव निवासी जहागीर खान उम्र 50 वर्ष और उसकी पत्नी की मौत से पूरे गाव में मातम छा गया ।