
भोपाल में सोमवार को जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीनें गिनवाकर अलग रख दी है। ऐसा कोर्ट में दायर याचिकाओं के कारण किया जा रहा है। आयोग ने कहा था कि 2000 से 2003 तक की ईवीएम को न्यायालय की अनुमति के बाद ही उन्हें वेयर हाउस में रखवाएं। यदि वे इन मशीनों को निर्णय होने तक सुरक्षित रखने को कहें तो इस आदेश का पालन किया जाए।
राजधानी में 15 साल पुरानी है 233 बीयू और 2540 सीयू
भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय की माने तो जिले में 2000 से 2003 तक बनी ईवीएम मशीनों की रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है। जिले में 233 बीयू (बैलेट यूनिट)और 2540 सीयू (कंट्रोल यूनिट) रखी हुई हैं। यह सभी मशीनें पुराने बेनजीर कॉलेज भवन में रखी हैं। हालांकि 2540 में से 217 सीयू हाईकोर्ट में चल रहे केसों के चलते ब्लॉक करके सुरक्षित रखी गई हैं। जिला कार्यालय की माने तो वैसे तो जिले की 231 सीयू हाईकोर्ट के आदेश के चलते ब्लॉक हैं, इसमें से 12 सीयू वर्ष 2004 तथा 2 सीयू 2005 की हैं। इसके अतिरिक्त 3740 बीयू अमरावती (महाराष्ट्र) विधानसभा चुनाव के लिए भेजी गई थीं, जो अब तक प्राप्त नहीं है। 320 बीयू और 245 सीयू हैदराबाद में सुधरने के लिए गई थीं, यह भी सुधरकर नहीं आई हैं। यह सभी मशीनें भी 15 साल पुरानी बनी हैं।