भोपाल। पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के बाद पूरे महाराष्ट्र में भड़के प्रदर्शन का असर मप्र मेंं भी दिखाई दिया। बुरहानपुर जिले का नेपानगर बाजार पूरी तरह से बंद रहा। यहां घटना के विरोध में रैली निकाली गई। मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली बसों को रोक दिया गया। यात्रियों को काफी परेशानियां उठाना पड़ीं। मप्र पुलिस महाराष्ट्र की सीमा पर तैनात है लेकिन मप्र से महाराष्ट्र जाने वाले यात्री फंस गए हैं।
गौरतलब है कि बंद के बीच बुधवार को भी मुंबई में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। इस बीच मुलुंड आलाके में कुछ बसों को रोका गया है वहीं वर्ली में दो बेस्ट बसों में तोड़फोड़ हुई है। ठाणें में प्रदर्शनकारियों ने लोकल सेवा रोक दी लेकिन कुछ ही देर में आरपीएफ ने उन्हें खदेड़ दिया।
लोकसभा में इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंसा के लिए आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया था तो भाजपा ने कांग्रेस को हिंसा भड़काने वाला नेता करार दिया है। इस सबके बीच करोड़ों आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।