उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत पनवार जंगल में शनिवार की सुबह महिला का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद घुनघुटी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पाली टीआई राकेश वैस को सूचना दी। कटा हुआ सिर मिलने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पाली टीआई राकेश वैस पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि कटा हुआ सिर किसी महिला का है। शाम तक पुलिस बल कंकाल की तलाश में जंगल में भटकता रहा।
देर शाम पुलिस की खोज पूरी हुई और पुलिस ने कंकाल बरामद कर लिया, हालांकि कंकाल का एक पैर गायब मिला। पुलिस का कहना है कि कुत्तों या किसी जंगली जानवरों के द्वारा कंकाल का पैर खा लिया गया होगा। साथ ही पुलिस का मानना है कि शव काफी पुराना हो चुका है।
पाली टीआई राकेश वैस ने बताया कि कंकाल को फोरेंसिक जांच और डीएनए के लिए रीवा स्थित लैब भेजा जाएगा। बाद में उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पास के सभी थानों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।