
राजगढ़ में भी ढहा भाजपा का गढ़
राजगढ़ के खिलचीपुर में भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष दीपक नागर को खाली-कुर्सी, भरी-कुर्सी के लिए हुए मतदान में हार झेलनी पड़ी है। यहां खाली कुर्सी के पक्ष में 340 वोट ज्यादा पड़े हैं। इस तरह यहां अध्यक्ष पद खाली हो गया है। अब छह महीनों के भीतर दोबारा चुनाव होंगे। यहां पर पिछले दिनों 15 में से भाजपा के पांच सहित 13 पार्षदों ने दीपक नागर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पारित करवाया था। इसके बाद राइट टू रिकॉल के तहत चुनाव हुए थे।
बसपा के 'हाथी' ने कुचल डाला भाजपा का 'कमल'
भिंड जिले के अकोड़ा नगर परिषद के लिए हुए खाली कुर्सी भरी कुर्सी के चुनाव मे भरी कुर्सी 676 वोट के अंतर से विजय हुई है। यह चुनाव अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव के कुर्सी पर बने रहने या हटाने के लिए हुआ था। बीएसपी के खाते की इस कुर्सी पर बीजेपी ने कब्जा जमाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव की कुर्सी छीनने का प्रयास किया था लेकिन बीजेपी यहां असफल साबित हुई। 8900 मतदाताओं में से 5254 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। आज हुई मतगणना मे 2965 वोट भरी कुर्सी के पक्ष मे निकले जबकि खाली कुर्सी के पक्ष मे महज 2289 वोट ही मिले। इस तरह 676 वोट से भरी कुर्सी के पक्ष में यह चुनाव रहा।