
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष NANDKUMAR SINGH CHOUHAN के भविष्य का फैसला करने के लिए अमित शाह ने दोनों नेताओं से बातचीत की। कहा जा रहा है कि अमित शाह अपनी टीम में भी मप्र से किसी को शामिल करने का मन बना रहे हैं। जयभान सिंह पवैया को मप्र में हिंदुत्व का चेहरा माना जाता है।
बता दें कि पिछले दिनों एकात्म यात्रा के दौरान आंकारेश्वर में हुए भव्य आयोजन में अमित शाह नहीं आए थे जबकि सीएम शिवराज सिंह ने इस यात्रा को चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना था। अब माना जा रहा है कि दोनों मंत्रियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा सकतीं हैं। कहा यह भी जा रहा है कि अमित शाह कोलारस एवं मुंगावली के चुनावों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने शिवराज सिंह को टारगेट दिया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कमलनाथ को हार का स्वाद चखाया जाए।