नंदकुमार सिंह का पत्ता साफ, नए नाम का ऐलान जल्द ही | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से नंदकुमार सिंह चौहान की रवानगी तय हो गई है। उज्जैन में आरएसएस चीफ मोहन भागवत, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच हुई बातचीत में यह निर्णय हो गया है। मप्र भाजपा का नया अध्यक्ष कौन होगा इसका नाम भी लगभग तय हो गया है। जल्द ही ऐलान भी कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल रहे हैं, जबकि माना जा रहा है कि वो भी मप्र वापस भेजे जा सकते हैं। 

1 घंटे में हुआ फैसला
शाह और भागवत की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान शिवराज और विजयवर्गीय दूसरे कक्ष में बैठे रहे। संघ प्रमुख ने बाद में इन्हें बुलाया। चर्चा के बाद सबसे पहले विजयवर्गीय रवाना हुए। कुछ देर बाद शाह और शिवराज बाहर निकले। अंत में भागवत निकले और भोपाल के लिए रवाना हो गए। 

पार्टी में नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी की तैयारी 
सूत्रों के अनुसार संघ नहीं चाहता कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में गुजरात की छाया नजर आए। इसी वजह से मप्र से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। चर्चा है कि कुछ नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा 2008 और 2013 में जीत दिलाने वाली टीम के लोग भी नई भूमिका में नजर आएंगे। 

हवाई बातें हैं, हवा में ही रहने दो 
विजयवर्गीय फिर प्रदेश में आना चाहते हैं? मीडिया के इस सवाल पर उनका कहना था- यह हवाई बाते हैं हवा में ही रहने दो। उड़ते-उड़ते एक दिन वह थककर बैठ जाएंगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!