
ट्विटर पर SHATRUGHAN SINHA ने लिखा है-आपकी सरकार की जुमलेबाजी और वादाखिलाफी से परेशान होकर महिला अध्यापकों ने भोपाल में सिर मुंडवा लिया। आप मप्र में अमेरिका से ज्यादा विकास का दावा करते हैं और देवी समान माता- बहनों के अपमान पर चुप हैं? बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा के भीतर भी सीएम शिवराज सिंह के प्रति नाराजगी खुलेआम दिखाई दे रही है।
13 जनवरी को 4 महिला अध्यापकों समेत 100 से ज्यादा अध्यापकों ने भोपाल में मुंडन कराया था। 14 जनवरी को उनके समर्थ में राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पांच छात्रों ने अध्यापकों के समर्थन में मुंडन कराया, साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी मुंडन आंदोलन हुआ और अब तक करीब 300 से ज्यादा अध्यापक मुंडन करा चुके हैं।