मुख्य सचिव ने नाराज तहसीलदारों को बातचीत के लिए बुलाया | MP NEWS

भोपाल। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने आज नर्मदापुरम संभाग के अफसरों की बैठक में रेवेन्यू के पेंडिंग मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डायवर्सन और आरसीएमएस के मामलों में खासतौर पर चर्चा की। डायवर्सन में प्रस्तावित सुधार और आरसीएमएस में किए जा रहे बदलाव के बारे में भी रेवेन्यू अफसरों को अवगत कराया गया। 

उन्होंने कहा कि तहसीलदार आंदोलन करने की बजाए बातचीत का रास्ता खुला रखें। प्रमुख सचिव अरुण पांडेय, मनीष रस्तोगी, हरिरंजन राव की मौजूदगी में सीएस ने रेवेन्यू कोर्ट वार पेंडिंग केस की जानकारी ली और राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस व सीएम हेल्पलाइन के केस गंभीरता से निपटाने के लिए कहा। 

इधर, रेवेन्यू कोर्ट की फाइलों की जांच एक रिटायर्ड एएसएलआर द्वारा कराए जाने को लेकर होशंगाबाद संभाग के तहसीलदारों और डिप्टी कलेक्टरों में असंतोष भी रहा। नर्मदापुरम संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव को तीन माह में संभाग में हुए कामों की प्रगति से संभागायुक्त उमाकांत उमराव ने अवगत कराया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });