
4 जनवरी को विदिशा जिले में स्थित सेंट मैरी पीजी कॉलेज में कुछ छात्रों ने जबरन दाखिल होने की कोशिश की, जिला प्रशासन ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया था। छात्र कॉलेज में भारत माता की आरती करना चाहते थे। उपदेश राणा ने ऐलान किया है कि वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज परिसर में घुसकर भारत माता की आरती करेंगे। स्कूलों का संघ इससे भयभीत है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
क्या है रतलाम विवाद
11 जनवरी को रतलाम के स्कूल में 20 बच्चों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए तो उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। स्कूल ने इससे इनकार किया। रतलाम के एसपी अमित सिंह ने कहा कि उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोका गया, ऐसा स्कूल ने हमें लिखित में बताया है। उनका कहना था कि 9वीं के छात्र गलत तरीके से गा रहे थे। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्हें 'भारत माता की जय' कहने के कारण परीक्षा देने से रोका गया, आरोप गंभीर हैं, हम पूरे मामले की जांच करेंगे।