भोपाल। ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह विशेष विमान से ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर द्वारा बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के लिए रवाना हो गए। लोगों से अक्सर उत्साहपूर्वक अभिवादन स्वीकार करने वाले पीएम मोदी ग्वालियर में अगवानी के समय कुछ तनाव में दिखे। सीएम शिवराज सिंह के लिए उनके चेहरे पर सामान्य प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय एवं न्यूज ऐजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए ताजा फोटो में पीएम मोदी शुरू से तनाव में दिखाई दिए। विमान से उतरते समय वो किसी विचारमंथन में डूबे हुए नजर आए।
सीएम शिवराज सिंह भी उनकी अगवानी के समय सामान्य भाव के साथ नहीं थे। कहीं पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह से नाराज तो नहीं।