
किसान यूनियन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किए गए इस आंदोलन में किसान सरकार को किसी प्रकार का सहयोग नहीं करेंगे। किसान किसी भी प्रकार के ऋण का भुगतान सरकार को नहीं करेंगे. आम किसान यूनियन ने हरदा जिले के गावो में नारे लिखकर प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है।
आम किसान यूनियन के सदस्यों का कहना है की सरकार पहले उपज के उचित दाम दे, फिर वोट की बात होगी। इस मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कहना है की सरकार के खिलाफ विरोधियों की साजिश है और एमपी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है।