छत्तीसगढ़ में MP ने UP को पछाड़ा, सुरेश रैना भी नहीं बचा पाए | SPORTS NEWS

रायपुर। कप्तान सुरेश रैना सहित चोटी के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली T-20 टूर्नमेंट (SYED MUSHTAQ ALI T20 CRICKET TOURNAMENT) के मध्य क्षेत्र के एक मैच में मध्य प्रदेश के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। सुरेश रैना ने केवल 1 रन बनाया, जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सरफराज खान (20) का रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 108 रन ही बना पाई। 

मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार की नाबाद 51 रन की पारी और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 27) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 42 रन की अटूट साझेदारी से 17 ओवर में 110 रन बनाकर जीत दर्ज की। मध्य क्षेत्र के ही एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने रेलवे को 25 रन से हराया। 

छत्तीसगढ़ ने कप्तान अमनदीप खरे की 57 गेंदों पर 90 रन की पारी की मदद से 5 विकेट पर 175 रन बनाये और इसके बाद रेलवे को 8 विकेट पर 150 रन पर रोक दिया। रेलवे की तरफ से कप्तान महेश रावत ने नाबाद 61 रन बनाये। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });