बिना कट के रिलीज होगी फिल्म पद्मावत: सेंसर बोर्ड | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। फिल्म 'पद्मावत' में सिर्फ नाम बदला गया है। बाकी पूरी फिल्म बिना कट के रिलीज होगी। यह बयान सेंसर बोर्ड ने जारी किया हैं बोर्ड ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि राजपूत समाज की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में 300 कट लगाए गए हैं। फिल्म को लेकर विवाद अब भी जारी है। भाजपा के कुछ नेता अब भी फिल्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं लेकिन अब फिल्म को सरकार का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। 

सेंसर बोर्ड के चयरमैन प्रसून जोशी ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत किया गया है। फिल्म अपने मौलिक रूप में ही रिलीज होगी। बता दें कि नाम व घूमर डांस में बदलाव सहित पांच बदलावों के साथ इस फिल्म को रिलीज करने की तारीख 25 जनवरी तय हो गई है। 

इधर उन सभी भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है जो श्रीराजपूत करणी सेना विरोध को सर्वथा उचित और फिल्म को देश पर कलंक बता रहे थे। 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों में से सिर्फ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फिल्म को प्रदर्शित करने से इंकार किया है। शेष सभी राज्यों में रानी का घूमर डांस शान से प्रदर्शित किया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });