
बीजेपी पर हिंदू विरोधी होने के साथ कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि हम सब हिंदू हैं। बीजेपी, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के हिंदुओं को बेइज्जत कर रही है। बीजेपी हिंदू विरोधी कैसी हुई, इस सवाल पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि 'बीजेपी हिंदू विरोधी इसलिए है क्योंकि वो दावा करते हैं कि अगर आप हिंदू हैं तो आपको बीजेपी में होना चाहिए, जो अपने आप में हिंदू विरोधी बयान है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, 'हम हार्ड लाइन में विश्वास नहीं रखते हैं और नफरत की नीति पर नहीं चलते हैं। हम हिंदू विरोधी नहीं हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि वो कर्नाटक की राजनीति में अप्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि योगी राष्ट्रीय मीडिया के लिए अच्छे हैं। वो सिर्फ हिंदुत्व की बात करते हैं और नफरत की राजनीति करते हैं।गुंडु राव ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान का भी बचाव किया जिसमें उन्होंने कहा था कि चरमपंथी विचारधारा के लोग बीजेपी, आरएसएस और बजरंगदल में भी हैं।