
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान व मध्यप्रदेश की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई रिव्यू पिटीशन को खारिज कर दिया है। फिल्म पद्मावत अब 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
जैन मुनि तरुण सागर ज्वलंत मुद्दों पर कड़वे बोल के लिए पहचाने जाते है। हाल में उन्होंने बयान दिया था कि ज्योतिषियों व तांत्रिकों के बहकावे में सबसे ज्यादा महिलाएं आती हैं। ऐसे में यदि घर में शांति व समृद्धि चाहते हैं तो पहले तांत्रिक और ज्योतिषियों से दूर रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर सुबह टीवी चैनल में लोगों का राशि के अनुसार भविष्य बताया जाता है। मजेदार बात यह है कि पढ़े लिखे लोग शिकार हो रहे हैं। बताइए कि एक ही राशि के दो लोग, जो अलग अलग समय पैदा हुए हैं, उनका भविष्य एक जैसा कैसा हो सकता है।