![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh-H4tImHNWVQKHrCrBC4y9F1I2BqK1JT8htw2i0oY4wI53zjgRdSXZ_Ku_Z1SLL31t5hpJm60UHMfEQv3HlFnEOFpjTpuwX2yCbvq1jWBu4bND7ChkT5VHv2k0QdR3G85pcU39B7WZugw/s1600/55.png)
सफदर नागौरी की गिरफ्तारी के बाद तौकीर ने इंडियन मुजाहिदीन को खड़ा करने में संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई। सफदर नागौरी के साथी कमरूद्दीन नागौरी के नार्को टेस्ट में भी ये खुलासा हो चुका है कि तौकीर लगातार सिमी सरगनाओं के संपर्क में था। तौकीर को इसलिए भी 'भारत का लादेन' कहा जाता है क्योंकि उसने भारत में मुस्लिम अलगाववाद को बढ़ावा देने का साजिश रची थी।
खुफिया एजेंसियों को शक है कि तौकीर ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन हूजी के साथ गठजोड़ किया था और पूर्वात्तर राज्यों में मुस्लिम अलगाववाद को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा था। अब तौकीर की गिरफ्तारी से सिमी, इंडियन मुजाहिदीन, पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और रोहिंग्या मुसलमानों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद में बड़ा खुलासा हो सकता है।