बड़ी खबर: गणतंत्र दिवस पर केरल में महिला इमाम ने जुमे की नमाज अदा करवाई | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। केरल से बड़ी खबर आ रही है। यहां मलप्पुरम में एक महिला इमाम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जुमे की नमाज अदा करवाई। इन्हे जमीदा टीचर के नाम से पुकारा जाता है। ये महिला 'क़ुरान और सुन्नत सोसायटी' की महासचिव हैं। जमीदा ने क़ुरान एवं सुन्नत सोसायटी के मुख्यालय चेरूकोड में जुमे की नमाज़ करवाई। नमाज़ के दौरान होने वाले भाषण 'खुतबा' की भी अगुवाई की। इसके बाद वो कट्टवादियों के निशाने पर आ गई हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मुस्लिम समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में जमीदा का यह कदम पीएम मोदी के अभियान को बल देता है। 

आमतौर पर हर जगह मर्द ही नमाज़ की अगुवाई यानि इमामत करते हैं। जमीदा का कहना है कि इस निर्णय से पुरुष प्रधान समाज पर सवालिया निशान लगेगा। कुरान में किसी भी धार्मिक कृत्य या विश्वास को लेकर कोई लैंगिक भेदभाव नहीं है। जमीदा का कहना है कि नमाज़, हज, ज़कात, रोज़ा जैसे सभी धार्मिक कृत्यों में औरत या मर्द में भेदभाव नहीं किया गया है। ये बाद में कुछ मुस्लिम जानकारों द्वारा किया गया।

क़ुरान एवं सुन्नत सोसायटी की स्थापना इस्लामिक क्लेरिक चेकन्नूर मौलवी द्वारा किया गया था, जो कि इस्लाम के विवादित और गैर-रुढ़िवादी व्याख्या के लिए जाने जाते रहे थे। 29 जुलाई, 1993 को वो अचानक गायब हो गए और अब माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। यूएसए की एक स्कॉलर और प्रोफेसर अमीना वदूद ने 2005 में जुमे की नमाज अदा कराना शुरू किया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!