
बरेली विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलाहज़रत से आज एक फ़तवा जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि टीवी चैनलों में होने वाले डिबेट कार्यक्रमों में मौलाना या मौलवियों का शिरकत करने, उसमे भागेदारी लेना शरीयत के खिलाफ है। दरअसल, टीवी चैनलों पर लगातार हो रही डिवेट में मौलानाओं और मौलवियों के शामिल होने पर अभद्र भाषा का प्रयोग होना आम बात हो गई है। जिसको देखते हुए बरेली के पुराना शहर निवासी गुलफाम अंसारी ने दरगाह आलाहज़रत के दारुल इफ्ता से लिखित सवाल डाला गया था।
जिसके जबाब में कहा गया कि टीवी चैनलों में होने वाले किसी भी प्रकार की बहस में मौलवियों और मौलानाओं के शामिल होना शरीयत के खिलाफ है। गरगाह के प्रवक्ता मौलाना शाहबुद्दीन ने बताया कि फतवा जायज है। उन्होंने कहा कि टीवी पर इस प्रकार का डिबेट हराम है, ऐसे लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से परहेज करना चाहिए।