
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह अपनी धर्मपत्नी श्रीजम्या शाही के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे को गोद मे लेकर मतदान किया। इस तरह सहस्त्रजय सिंह की यह पहली चुनावी यात्रा सम्पन्न हो गई। प्ले स्कूल में दाखिल होने से पहले ही उन्होंने राजनीति की पाठशाला में कदम रख लिया।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की शादी 19 मई 2015 को हुई थी। रिसेप्शन में आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। पीएम मोदी करीब 10 मिनट तक इस कार्यक्रम शामिल हुए। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, लालकृष्ण आडवाणी, अमर सिंह समेत कई हस्तियां वर-वधू को बधाई दी थी। BHOPALSAMACHAR.COM EXCLUSIVE