
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत प्रेस रिलीज के अनुसार इस महत्वपूर्ण विभाग में श्री गुप्ता के अलावा 17 उपाध्यक्ष, 5 संभागीय समन्वयक, 9 सचिव, 5 संयुक्त सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। संरक्षक के रूप में वरिष्ठम अभिभाषक श्री आनंद मोहन माथुर (इंदौर) व श्री राजेन्द्र तिवारी, 5 सद्स्यसीय सलाहकार बोर्ड में सर्वश्री रामेश्वर नीखरा, गंगाप्रसाद तिवारी, अजय मिश्रा, विजय चौधरी एवं साजिद अली मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
अ.भा.कांग्रेस कमेटी (AICC) के कोआर्डिनेटर श्री शशांक शेखर (सचिव,जबलपुर बार काँसिल) होंगे। तीन प्रवक्ताओं के रूप में श्री सत्येंद्र ज्योतिषी (जबलपुर), अंशुमन श्रीवास्तव (इंदौर) एवं प्रियनाथ पाठक (भोपाल) होंगें। (LEGAL HUMAN RIGHTS AND RTI DEPARTMENT OF INDIAN NATIONAL CONGRESS)