![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhk79DcT2NWEMmbWoDCwqQ1Cay1GgyWD0oou-dUnk3R6X6Te3DUejeoIZrZoJjZWuiLpKLO_VhHuxUDeYNYJrdj611UKmecPZ06J5LRFLpTgf2k9GX_Pu2gtaTTemT1fRaolDXsi_75z8s/s1600/55.png)
रोजगार को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। यह सब मानते हैं कि संगठित क्षेत्र में सिर्फ 10 पर्सेंट नौकरियां हैं, जबकि 90 पर्सेंट असंगठित क्षेत्र में हैं। एक साल में 17 लाख ईपीएफ जुड़े हैं। क्या यह रोजगार नहीं।
यदि रोड पहले से ज्यादा बने हैं, पहले से दोगुनी पटरियां बिछ रही हैं, बिजली पहुंच रही है, क्या इससे रोजगार नहीं मिल रहा है?- सवालिया अंदाज में बोले पीएम मोदी।
टेक्सटाइल, चमड़े से लेकर तमाम सेक्टर में हमारी नीतियां रोजगार को ध्यान में रखकर ही तैयार की गई हैं।
3 करोड़ ऐसे लोगों को लोन दिए गए हैं, जिन्हें पहली बार रकम मिली है। इससे लोगों के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था खड़ी हुई है।
निराश लोगों को खुद अपनी निराशा दूर करनी चाहिए। आम लोगों को इस स्थिति में लाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।