---------

मोदीजी, मन की बात में रोजगार, रेप और धोखा-लाम की बात कीजिए: राहुल गांधी | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (AICC PRESIDENT RAHUL GANDHI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है कि वो 28 जनवरी को आने वाली 'मन की बात' में रोजगार, रेप और धोखा-लाम पर बात करें। देश इसके बारे में उनके विचार और प्लान जानना चाहता है। बता दें कि PM NARENDRA MODI ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में 28 जनवरी को होने वाले ‘MANN KI BAAT’ प्रोग्राम के लिए आइडिया मांगे थे। बता दें कि गुजरात चुनाव के बाद भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुटीले अंदाज में घेरने का अभियान बंद नहीं किया है। राहुल गांधी अब अपनी बात मनोरंजक अंदाज में रखने लगे हैं। 

TWEET में राहुल ने क्या लिखा?
राहुल ने लिखा, “प्रिय नरेंद्र मोदीजी, अब जब आपने मन की बात के लिए कुछ आइडिया मांगे हैं तो हमें बताइए कि युवाओं को रोजगार, चीन को धोखा-लाम (डोकलाम) से बाहर करने और हरियाणा में रेप्स को रोकने के लिए आपके पास क्या प्लान हैं।"

मोदी के ट्वीट में क्या था?
इससे पहले मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "मन की बात में आपके आइडियाज और बातों से हमेशा खुशी होती है। 28 जनवरी को साल के पहले मन की बात के लिए आपके क्या सुझाव हैं, मुझे NAMO (नरेंद्र मोदी) मोबाइल एप पर बताइये।"

डोकलाम पर क्यों पूछा सवाल?
बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को भी डोकलाम में चीन की एक्टीविटीज बढ़ने की बात कही थी। पार्टी के स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि चीन ने डोकलाम में दो मंजिला बिल्डिंग और बंकर्स बना लिए हैं और उन्होंने सैटेलाइट इमेजेस देखी हैं।। उन्होंने सरकार को इस पर सफाई की मांग की थी।

चुनाव के बाद लोकपाल पर पूछा था सवाल
राहुल ने गुजरात और हिमाचल चुनाव के बाद सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए 5 जनवरी को सरकार से लोकपाल बिल पर सवाल पूछा था। अपने ट्वीट में उन्होंने सरकार पर जनता को लोकपाल के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया था। इससे पहले उन्होंने ‘22 साल का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ नाम की एक सीरीज में पीएम मोदी से सवाल पूछे थे। अपने ट्वीट की शुरुआत में वे ‘प्रधानमंत्री जी से सवाल’ भी लिख रहे थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });