![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh1esetIxqSOiIYhRu4Eb1UW2SZDltcj91vMU2gj0RmOcNSjySwrxkPz3PSkBvL8tqzAZBIuvL2xstNvpFkfaHa3QkPu8zVkX0zxcKt1hWBLz8con4UOTc8Ax0KDPyOhdGstjPkipSBy9M/s1600/55.png)
सोलंकी बड़े जनाधार वाले नेता हैं और उनकी नाराजगी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के लिए चिंता का विषय साबित हो सकती है। इसके पहले पाटीदार नेता और डेप्युटी सीएम नितिन पटेल वित्त, शहरी विकास और पेट्रोकेमिकल विभाग छिन जाने से नाराज चल रहे थे। आखिरकार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हस्तक्षेप किया और उनको वित्त विभाग देकर मना लिया गया।
गुजरात में पिछले 22 साल से बीजेपी की सरकार है। लगातार छठी बार पार्टी ने राज्य की सत्ता हासिल की है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी और बीजेपी 99 के आंकड़े पर सिमट गई। कांग्रेस को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपना समर्थन दिया था।