
लेफ्टिनेंट जेसन किलारी के मुताबिक, वहां एक मामले में अपराधियों की तलाश में पुलिस पहुंची थी. पुलिस को देखते ही दो लोग वहां से भागने लगे. इसी बीच पुलिस के कुत्तों ने उनका पीछा किया और एक अपराधी की तरफ झपटे. उस अपराधी ने बचने के लिए कुत्ते को काट लिया. इसके बाद कुत्ते ने भी उसे काटा.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुत्ते को काटने का मामला भी दर्ज किया गया है. न्यू हैम्पशायर में लोग हैरान हैं. वहां इंसान द्वारा कुत्ते को काटने की इससे पहले कोई घटना सामने नहीं आई है. लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश कर रही है.
न्यू हैंपशर केनाइन ट्रूपर्स असोसिएशन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी आदमी को गोली मार दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो 2 लोग भागने लगे. उनमें से एक शख्स ने पुलिस की टीम के साथ आई डॉगी K9 वेडा को काट लिया. जैसे ही उसने वेडा को काटा तो उसने भी उसको काट लिया.