![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjzGhvIq2c0NlMWv91QunNEmnMZzyuwKkXVdkmHP6aPGdmUYEGeiaL5Cb7gWjvkDPeExyX2tTeKNcCvog6YL4c62rqT98t_mDF00PhByGrBVLJmWBJY9JrI_FpHDL6b1P6IilrrEyUJhZk/s1600/55.png)
अन्ना हजारे ने कहा, ‘ इस बार ऐसा बड़ा आंदोलन होगा जो पहले कभी नहीं हुआ और यह सरकार के लिए चेतावनी होगी।’ अन्ना ने आंदोलन से पहले ये साफ कर चुके हैं इस बार वही लोग उनके आंदोलन में शामिल होंगे जो भविष्य में किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। इसके लिए अन्ना उनसे एक हलफनामे पर हस्ताक्षर भी करवाएंगे।
अन्ना हजारे देश में बढ़ रहे कृषि संकट को लेकर 23 मार्च को दिल्ली में एक रैली निकालेंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले 22 वर्षों में देश में 12 लाख से अधिक किसानों ने खुदकुशी की है। बता दें कि साल 2012 में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए अन्ना आंदोलन की वजह से तत्कालीम यूपीए सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। साथ ही उस आंदोलन में अन्ना के सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नाम से एक राजनीतिक दल का गठन किया था जो दिल्ली में फिलहाल सत्ता पर काबिज है।