
सबसे पहले शिकायतों को प्रिंट रुप में स्वीकार किया जाता था। इसके बाद वर्ष 2003 में कमीशन ने अपनी वेबसाइट के जरिए भी शिकायतें सुनवाई के लिए स्वीकार की, इसके साथ-साथ ईमेल के जरिए भी शिकायतें सुनवाई के लिए स्वीकार की गई।
यदि आप इस पोस्ट को bhopalsamachar.com के अलावा किसी और सोर्स पर पढ़ रहे हैं तो संभव है कि नीचे दी गई लिंक ओपन ना हो। ऐसी स्थिति में कृपया शीर्षक को कॉपी कर गूगल सर्च में पेस्ट करें और bhopalsamachar.com पर प्रकाशित हुई मूल पोस्ट पर आएं। यहां आप आसानी से आॅनलाइन अप्लाई के लिंक पर जा सकेंगे।
शिकायत करने के लिए WhatsApp नंबर 9855475547
बेवसाइट पर शिकायत दर्ज कराने के लिए यहां क्लिक करें
मानवाधिकार आयोग का Email: pshrc.chd@gmail.com