सोशल मीडिया ने अब शहरों की दूरियां भी कम कर दीं हैं। फैशल और लोकप्रियता पर अब केवल बॉलीवुड की एक्ट्रेस का कॉपीराइट नहीं रह गया है। सोशल मीडिया से भी सेलेब्रिटी बाहर निकलकर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी की जो गुजरात के राजकोट की रहने वाली है परंतु देश विदेश में में इनके फेंस की कमी नहीं है।
राजकोट की रहने वाली इस लड़की का नाम अंकिता धावे है। ये फ़िलहाल मुम्बई में रहती है। यह बॉलीवुड में एक मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर काम करती है। अंकिता धावे ने कई फिल्में में अपना अभिनय किया है। अंकिता की तस्वीरें शोशल मीडिया पर खासी वायरल हो जाते है। व्ही अंकिता भी शोशल मिडिया पर एक्टिव रहती है। अंकिता को इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख फॉलोवर हो गयी है।
अंकिता ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुम्बई से गणित की पढाई किया और उसी समय मॉडलिंग में अपना कैरियर चुना। आज अंकिता की खूबसूरती उसके मुकाम पर पहुचती जा रही है। दोस्तों आपको ये राजकोट की लड़की अंकिता कैसी लगी अपने विचार हमारी फेसबुक या ट्वीटर पेज पर जरूर दर्ज करें। पढ़ते रहें भोपालसमाचार.कॉम