
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ओबैदुल्लागंज पहुंची एकात्म यात्रा (EKATM YATRA) के कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से कन्याओं को घरों से महिला बाल विकास अधिकारी के आदेश पर लाया गया और कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में संस्कृति पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने सभी कन्याओं पैर धुलाये और करीब 2 बजे एकात्म यात्रा रवाना हो गई और सारा प्रशासनिक अमला भी यात्रा के साथ चला गया।
वहीं जिन कन्याओं के मंत्री पटवा ने पैर पखारे थे वो कन्यायें करीब साढ़े 3 बजे तक भूखी-प्यासी घर जाने के लिए भटकती रहीं और कार्यक्रम के बाद उन्हें कोई घर छोड़ने वाला नहीं मिला। जब इन मासूमों से मीडियाकर्मियों ने पूछा तो पता चला की मासूम घर जाने के लिए परेशान हो रही हैं।
बच्चियों को घर छुड़वाने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी प्रतिभा साहू को फोन लगाया गया तो उन्होंने गाड़ी भेजवाने की बात कही जब काफी देर तक गाड़ी नहीं आई तो मीडियाकर्मियों रायसेन कलेक्टर भावना बालिम्बे मासूम बच्चियों के बारे में बताया उसके बाद भी जब कोइ साधन नहीं मिला तो मीडियाकर्मियों ने अपनी गाड़ी से मासूमों को घर छुड़वाया।