
बीती रात्रि में चन्देरा थाना में तैनात नगर सैनिक आकाश शुक्ला, रेत माफिया के ट्रक का पीछा कर रहे थे। और ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया। जिससे नगर सैनिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आकाश शुक्ला की मौत प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही थी और पुलिस केवल मर्ग कायम कर विवेचना की बात पर अड़ी हुई थी। इसी खबर को भोपाल समाचार ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।
आपको याद दिला दे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में प्रदेश में दबंगो द्वारा बडे स्तर पर रेत खनन का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें टीकमगढ जिला भी पीछे नही है। जिले के थाना चन्देरा क्षेत्र में जिला खनिज अधिकारी एवं पुलिस की संलिप्तता से बडे पैमान पर रेत खनन का कारोबार किया जा रहा है। रेत माफिया अबैध असलहा संबंधित थाना पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम लेकर धमा चौकडी मचाकर अबैध रूप से रेत ट्रको में भर कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे है। जिले के नदी घाट पचौरा, बीरपुरा, उपडार से रात्रि में रोजना औसतन 1000 एक हजार ट्रक रेत भरकर यूपी सप्लाई कर रहे है। रेत घाट यूपी की सीमा से लगा हुआ है। रात्रि में ग्रामीण काफी भयभीत रहते है। कही कोई अनहोनी न हो जाये। जिस बात का लोगो का डर था बीती रात्रि वही हुआ।
बीती रात्रि में चन्देरा थाना में तैनात नगर सैनिक आकाश शुक्ला, रेत माफिया के ट्रक का पीछा कर रहे थे। और ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया। जिससे नगर सैनिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।