
फरार होते ही FACEBOOK अकाउंट डीलिट हुआ, फोटो गायब
क्राइम ब्रांच ने जैसे ही युवती प्रियांशु सिंह को गिरफ्तार किया, विक्रमजीत सिंह फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि वो पुलिस के निशाने पर आ चुका है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि विक्रमजीत सिंह के सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ दर्जनों फोटो मौजूद थे परंतु जैसे ही यह मामला सामने आया, विक्रमजीत सिंह का फेसबुक अकाउंट डीलिट हो गया और उसके जितने भी फोटो फेसबुक पर थे, हटा दिए गए।
आम आदमी पार्टी के आॅफिस में बना था VIDEO
इस मामले में आम आदमी पार्टी का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि युवती ने विधायक को ब्लैकमेल करने के लिए जो वीडियो बनाया था, वो आम आदमी पार्टी आॅफिस था। विक्रमजीत सिंह ने युवती को कहा था कि वो वीडियो बनाए, बाकी डील कैसे करेगा वो देख लेगा। सवाल यह है कि इसमें आम आदमी पार्टी कहां से इन्वाल्व हो गई।
भिंड का ठाकुर-ब्राह्मण संघर्ष
इस मामले के पीछे भिंड का ठाकुर-ब्राह्मण संघर्ष भी सामने आ रहा है। विधायक हेमंत कटारे ब्राह्मण हैं जबकि उन्होंने भाजपा के ठाकुर प्रत्याशी अरविंद भदौरिया को हराया है। भिंड की राजनीति ठाकुर-ब्राह्मण के बीच चलती है। यहां पार्टियों से बड़ा जातिवाद है। अजीब बात यह है कि युवती के जितने भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनका भिंड के ठाकुर समुदाय से कनेक्शन सामने आ रहा है।