नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट बदली है। मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह जहां हल्की धूप निकली हुई थी, वहीं दोपहर होते-होते बारिश की खबर आ रही है। कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। फरीदाबाद में भी बारिश की खबर आ रही है। जबकि भारत के 12 इलाकों में बादल छाए हुए हैं और आने वाले 24 घंटों में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा ही रहा तो ठंड दोबारा बढ़ सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने जनवरी महीने में बारिश की संभावना काफी पहले जता दी थी।
मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार अमृतसर, भोपाल, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, जयपुर, कोलकाता, लुधियाना एवं मुंबई में इस समय बादल छा रहे हैं एवं आने वाले 24 घंटों में इन इलाकों में बारिश हो सकती है। इनके आसपास के इलाके भी बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। कुल मिलाकर तैयारियां कर लीजिए, ठंड लौटकर आने वाली है।
मौसम विज्ञानियों ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चक्रवाती स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो बारिश या बूंदाबांदी के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेगी। आर्द्रता के बढ़ने से कोहरा बढ़ने की बात भी कही गई थी।