WhatsApp की ग्रुप चैट यूजरर्स के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp ग्रुप की चैट को कोई भी यूजर पढ़ सकता है, जो उस ग्रुप का हिस्सा नहीं भी हो। जर्मनी के क्रिप्टोग्राफर्स की एक टीम ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन वाले WhatsApp पर भी चैट को कोई भी यूजर पढ़ सकता है।
एडमिन की मर्जी के बिना घुसपैठ संभव
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एडमिन की परमिशन के बिना ग्रुप में भी घुसपैठ संभव है। इस ऐप की सिक्यूरिटी पॉलिसी पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं कि इसमें यूजर्स की निजी जानकारी किस हद तक सुरक्षित है।
जर्मनी की Ruhr University Bochum के क्रिप्टोग्राफर्स ने स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में हुई रियल वर्ल्ड क्रिप्टो सिक्यूरिटी कॉन्फ्रेंस में WhatsApp ग्रुप की कुछ सुरक्षा कमियों को उजागर किया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के बाद भी ग्रुप चैट सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है और यूजर्स की चैट को कोई भी यूजर पढ़ सकता है और बिना एडमिन को बताए ग्रुप का मेंबर बन सकता है।