
दिव्यांग है मां
शहर में रहने वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची रोहानिका की मां रिकू दिव्यांग है। रिंकू ने बताया कि उसके पति ने कुछ वर्ष पहले उस पर जानलेवा हमला किया जिसके बाद पति जेल में है। ऐसी हालत में वह बेहद मुफलिसी और बेबसी की जिंदगी बसर कर रही हैं। मंत्री मनोज सिन्हा ने दिव्यांग महिला की मदद के लिए कदम उठाया। उन्होंने मेरी मासूम बच्ची की बेहतर शिक्षा के लिए न सिर्फ निर्देश दिये, बल्कि खुद ही अभिभावक के तौर पर एडमिशन कराने स्कूल पहंचे।
रविवार को खुलाया स्कूल
मंत्री मनोज सिन्हा ने रिवावार को स्कूल खुलवाया और इंगलिश मीडियम में छात्रा का एडमिशन काराया।
क्या कहा मंत्री जी ने
मंत्री जी ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि ये बच्ची एक दिन जनपद का नाम रौशन करेगी। उन्होंने कहा कि यहां का जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा कर्तव्य है कि मैं लोगों की मदद करूं।'