विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच अक्सर मनमुटाव होता रहता है। दोनों एक दूसरे को दुश्मन नंबर 1 समझते हैं। लेकिन लगता है कि स्मिथ अब इस दूरी को मिटाना चाहते हैं। स्मिथ ने विराट की जमकर तारीफ की है औैर साथ ही ये भी कहा है कि उन्होंने भारतीय कप्तान से काफी कुछ सीखा है। एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में स्मिथ ने कहा, 'ऑफ साइड गेम खेलने के लिए मैंने विराट कोहली के दिमाग को अपनाया है। मैंने खेल में थोड़ा बहुत एबी डीविलियर्स के बीट का भी कॉपी किया है। मैंने केन विलियमसन की भी बैटिंग स्टाइल से काफी कुछ सीखा है।'
स्मिथ ने कहा, 'मैंने विराट कोहली से थोड़ा बहुत सीखा है कि वो कैसे स्पिन को और तेज गेंद को ऑफ साइड में खेलते हैं। मैंने दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के बीट को भी कॉपी किया है कि कैसे वो रिवर्स गेंद को भी खेलते हैं।'
स्मिथ ने कहा कि विराट, डिविलियर्स और विलियमसन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं और वो इनसे सीखने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें कि ऑनफील्ड विराट और स्मिथ के बीच में हमेशा मनमुटाव देखने को मिला है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हो या ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई हो, इन दोनों के बीच मैदान पर हमेशा कुछ ना कुछ हुआ ही है।