
सूत्रों के मुताबिक हिंदूवादी संगठन 'हिंदू समहति' ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम परिवार के 14 लोगों ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म को अपना लिया। सूचना मिलने पर परिवार से बात करने पत्रकार पहुंचे। पत्रकारों का आरोप है कि संगठन के कुछ लोगों ने उन्हें मुस्लिम परिवार से बात नहीं करने दी और उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान कैमरे के कुछ उपकरण टूट गए।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। संगठन के मुखिया तपन घोष से पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन ने इस धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं की थी। यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह स्वैच्छिक निर्णय है या इसके पीछे कुछ और भी है। आयोजकों ने जिस तरह से परिवार को छुपाने की कोशिश की, इससे मामला संदिग्ध हो गया।