भोपाल। राज्य शासन ने सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के अवकाश घोषित कर दिए हैं। इस बार विद्यार्थियों को डेढ़ महीने (एक मई से 14 जून तक) ग्रीष्म अवकाश दिया जाएगा। जबकि शिक्षकों को चार दिन कम (एक मई से 10 जून तक) छुट्टी मिलेगी। वहीं इस बार शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू किया जा रहा है।
मंत्रालय से गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को चार दिन का दशहरा अवकाश (17 से 20 अक्टूबर), पांच दिन का दीपावली अवकाश (5 से 9 नवंबर) और तीन दिन का शीतकालीन अवकाश (24 से 26 दिसंबर) दिया जाएगा। इस बार सीबीएसई की तरह परीक्षा खत्म होते ही स्कूल खुल जाएंगे और कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी।
राज्य शासन ने शैक्षणिक सत्र का समय बदल दिया है। नए आदेश के तहत एक अप्रैल को सीबीएसई के साथ सरकारी स्कूल भी खुल जाएंगे और 30 अप्रैल के बाद सभी स्कूलों में डेढ़ महीने की छुट्टी लग जाएगी।