
परीक्षा का समय 9ः45 बजे से 12ः15 बजे तक ढाई घंटे का होगा। इसमें प्रदेश भर से लगभग 1200 छात्र शामिल होंगे। ज्ञात हो कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को एमपीऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक करना था। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इसके लिए परीक्षा केंद्र जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों और मॉडल स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान, पर्यावरण, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।