नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC Recruitment) ने अपने यहां खाली स्टॉफ नर्स (STAFF NURSE) के पद पर भर्ती निकाली है. 3839 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है। इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए विभाग की वेबसाइट www.uppsc.up.ac.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
इतनी होनी चाहिए योग्यता
आवेदक जिन्होंने साइंस विषय के साथ हाई स्कूल की परीक्षा या में जेनरल नर्सिंग और मिडविफरे में डिप्लोमाल किया हो या बीएससी की डिग्री हो वह आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग व अनारिक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये, हैंडिकैप्ट उम्मीदवारों को 25 रुपये व अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में चुकाना होगा.
इतना मिलेगा वेतन-
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 9300 - 34800 रुपये व 4600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा.
प्रमुख तारीख-
आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी है